मुजफ्फरपुर में 'स्पाइस मनी फाइनेंस कंपनी' के कर्मचारी विक्रम से 17 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड पर हुई, जब विक्रम रुपयों से भरा बैग लेकर कंपनी के कांटी स्थित कार्यालय में जमा कराने जा रहे थे।
दो बाइक सवार बदमाशों ने विक्रम को ओवरटेक कर गन पॉइंट पर ले लिया। जब विक्रम ने बैग देने से मना किया, तो एक अपराधी ने गोली मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गया। इसके बाद बदमाश जबरन कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
कैश लेकर जा रहे कर्मचारी विक्रम ने बताया कि, मैं जमालाबाद से कैश लेकर मुबारकपुर-कांटी स्थित कार्यालय में जमा कराने जा रहा था। न्यू बाईपास ओवरब्रिज से गुजर रहे था, तभी पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मुझे ओवरटेक कर रोक लिया।
सूचना मिलते ही SDPO पश्चिमी-1 सुचित्रा कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है