मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक खत्म, सीएम नीतीश ने दिए जरूरी निर्देश, निशांत के चुनाव लड़ने पर चर्चा

सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मंथन जारी है। पटना में सीएम हाउस में डेढ़ घंटे जदयू की बैठक हुई। बैठक में सीएम के बेटे निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर भी बात रखी गई है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 09, 2025, 1:28:00 PM

सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मंथन जारी है। पटना में सीएम हाउस में डेढ़ घंटे जदयू की बैठक हुई। बैठक में सीएम के बेटे निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर भी बात रखी गई है। माना जा रहा है कि नालंदा की हरनौत सीट से निशांत चुनाव लड़ सकते हैं।

सीटों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जदयू की अहम बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द से जल्द तैयार और जारी की जाए। इसके लिए उन्होंने सभी बड़े नेताओं को तत्काल स्तर पर कार्य करने को कहा है।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को निर्देश दिया कि सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत शीघ्र पूरी की जाए, ताकि प्रत्याशियों की घोषणा में देरी न हो। नीतीश कुमार ने दोहराया कि उम्मीदवारों की सूची को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना पार्टी की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।