मुकेश सहनी बोले- दिल्ली जा रहा हूं, सारे डॉक्टर वहां हैं, वहीं सही इलाज हो जाएगा

पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने पत्रकारों से कहा, 'महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है। सभी डॉक्टर दिल्ली में हैं। दिल्ली जाकर सही डॉक्टर के पास सही इलाज हो जाएगा।'

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 12, 2025, 7:46:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच मतभेद की खबरों के बाद अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की नाराजगी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सहनी सीटों के बंटवारे में अपनी पार्टी की उपेक्षा से नाराज हैं। इसी बीच वे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा, “आप जो कह रहे हैं, थोड़ा सा महागठबंधन अस्वस्थ हुआ है। अब हम दिल्ली जा रहे हैं, क्योंकि सभी डॉक्टर वहीं मौजूद हैं। वहां बेहतर उपचार होगा और स्वस्थ होकर हम सभी पटना लौटेंगे।” उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में अलग-अलग तरह से देखा जा रहा है।

सहनी का यह बयान संकेत देता है कि महागठबंधन के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सूत्रों के अनुसार, वीआईपी को अपेक्षित सीटें नहीं मिल रही हैं, जिस कारण पार्टी नाराज है। वहीं, महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि बातचीत जारी है और जल्द ही सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। अब सबकी नजरें दिल्ली पर टिकी हैं, जहां मुकेश सहनी की “राजनीतिक चिकित्सा” से महागठबंधन को कितना “स्वास्थ्य लाभ” मिलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।