मुकेश सहनी ने दी मुंबई घूमने की सलाह, तेजप्रताप का पलटवार- हम बिहार में ही ठीक, छोटा भाई तो घूम ही रहा है

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव इन दिनों बिहार की राजनीति में चर्चा में हैं। यूरोप टूर पर गए तेजस्‍वी यादव को भाजपा ने लापता बता दिया है, तो तेज प्रताप यादव अपने स्‍वैग के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 17, 2025, 7:18:00 PM

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव इन दिनों बिहार की राजनीति में चर्चा में हैं। यूरोप टूर पर गए तेजस्‍वी यादव को भाजपा ने लापता बता दिया है, तो तेज प्रताप यादव अपने स्‍वैग के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

बिहार चुनाव में हार के बाद बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी की तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाकर लिखा है कि 9वीं फेल कहां है।

पटना में एक निजी कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव की मुलाकात मुकेश सहनी से हुई। सहनी ने तेजप्रताप यादव से कहा कि आप मुंबई जाइए और घूमकर आइए। इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि, हम बिहार में ही ठीक हैं। आपलोग घूमने जाइए। तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि छोटा भाई (तेजस्वी यादव) घूमने तो गया ही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, विद्यालय में जो पढ़ाई नहीं करता है न, उसकी रुचि नहीं रहती पढ़ाई में तो भाग जाता है। तेजस्वी यादव भाग-भाग जनता ने कहा तो वे भाग गए।

जब पिता जी को ही नहीं पता है, मंगली लाल मंडल को हिम्मत नहीं को वो बता पाएं कि तेजस्वी कहां है। किस ग्रह पर हैं। गंगा के पास हैं, यमुना के पास हैं, नौ ग्रह में कहां है। तेजस्वी तो खुद ग्रहण थे इसलिए बिहार की जनता ने भगा दिया।