पूर्णिया में अधिकारियों पर भड़कीं मंत्री लेसी सिंह-काम के लिए बहाली हुई है या वसूली के लिए, आदत सुधारिए

बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही तमाम मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों का समाधान करते दिख रहे हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 14, 2025, 1:50:00 PM

बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही तमाम मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों का समाधान करते दिख रहे हैं. इसी क्रम में पूर्णिया जिले के धमदाहा में मंत्री लेशी सिंह आम लोगों के बीच दिखी. इस दौरान उन्होंने एक सीओ की जमकर फटकार भी लगाई. इतनी ही नहीं, उन्होंने यह तक कहा कि डीएम से कह देते हैं सस्पेंड करके बैठा देंगे

जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने अधिकारियों से कहा, 'आपको काम के लिए रखा गया है, या वसूली के लिए। काम नहीं करना है तो बताइए।'

'डीएम को बोलकर सस्पेंड करवा देती हूं, फिर घर पर बैठिएगा, आराम से...।'

दरअसल, जिले के धमदाहा और कृत्यानंद नगर प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समाधान शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गईं। शिविर में बड़ी की संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। सबसे अधिक शिकायतें जमीन विवाद और राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर सामने आई।

जानकारी के मुताबिक, लेशी सिंह ने जनता दरबार में कई लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान सीओ से जुड़ी शिकायतें ज्यादातर लोगों ने की. सबसे अधिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से 305 मामले सामने आए थे. कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. जिसके बाद समाधान को लेकर आदेश भी विभाग के अधिकारियों को जारी किया गया है. लेशी सिंह की सख्ती के बाद तमाम अधिकारी हरकत में आ गये.

मंत्री ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि तय समय सीमा में और पूरी पारदर्शिता के साथ सभी पेंडिंग काम को पूरा किया जाए। सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर किसी भी काम में बिचौलिए के माध्यम से अवैध उगाही की शिकायत मिली तो संबंधित लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।