पदभार संभालते ही शराबबंदी पर मंत्री बिजेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा– शराबबंदी रहेगा जारी, आंतरिक सुधार होना तय

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को शुभ मुहूर्त में कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 24, 2025, 1:25:00 PM

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को शुभ मुहूर्त में कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया। जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल बिजेंद्र यादव ने भी मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव ने साफ कहा कि बिहार में आगे भी पूर्ण शराबबंदी जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि सरकार कानून को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं है। विजेंद्र यादव ने कहा, “शराबबंदी जारी रहेगी। जहां भी गड़बड़ी होगी, उसे समीक्षा कर ठीक किया जाएगा। अधिकारी स्तर पर बैठकर पूरे सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा।” बता दें कि अप्रैल 205 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।

उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री ने कहा कि विभाग की कार्यशैली को प्रभावी बनाने के लिए वह जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद खामियों को दूर किया जाएगा, ताकि कानून का पालन पहले से अधिक सख्ती के साथ सुनिश्चित हो सके। वित्त विभाग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ यहां नहीं वित्त विभाग में पूछिएगा।"