पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की. सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी. डिप्टी सीएम आवास पर मुलाकात के दौरान बिहार में खेल को लेकर प्लानिंग की गयी.
सम्राट चौधरी ने वीरेंद्र सहवाग को शॉल और स्मृति चिह्न देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा है, "भारत स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले 'मुल्तान के सुल्तान' से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग का आवास पर आगमन हुआ."
सम्राट चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद किया. राज्य में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत युवा खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. ऐसे में सरकार खेल के क्षेत्र में कई योजनाएं लायी है.
सम्राट चौधरी के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने साफ तौर पर मांग की कि वीरेंद्र सहवाग को बिहार क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। एक यूजर ने लिखा कि बिहार अब बड़े मैचों के लिए तैयार हो रहा है और सहवाग की लोकप्रियता का फायदा उठाकर राज्य में क्रिकेट का माहौल बदला जा सकता है। वहीं कुछ लोगों ने पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं कराने और हर गांव में खेल मैदान विकसित करने की भी मांग की।
विकास कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, "वीरेंद्र सहवाग की फैन फ़ॉलोइंग का फायदा उठाएं। उन्हें बिहार क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर बनाएं। बिहार में बहुत सारे क्रिकेट फैन हैं, बिहार में इंटरनेशनल मैच आयोजित करने पर विचार करें।" वहीं अवधेश गुप्ता ने लिखा, "लगता है वीरू कोचिंग खोलेंगे।"
अवनीश सिन्हा नाम के एक यूजर ने लिखा, "बिहार अब बड़े मैचों के लिए तैयार हो रहा है। वीरेंद्र सहवाग के लाखों फैन हैं। 11 जनवरी को बिहार में लेजेंड्स क्रिकेट मैच होने वाला है। बिहार की खेल मंत्री और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने भी राज्य में खेलों के विकास के लिए एक नया नारा दिया है कि पढ़ोगे-लिखोगे तो नवाब बनोगे, खेलोगे-कूदोगे तो सहवाग बनोगे। राजगीर में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम तैयार है। उम्मीद है कि यह मैच वहीं खेला जाएगा।"
एसके सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, "सरकार को हर गांव में खेल के मैदान बनाने चाहिए। आजकल जमीन माफिया की वजह से खेल के मैदान गायब हो रहे हैं। सरकार को पंचायत लेवल पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करनी चाहिए। इससे युवाओं की खेलों में दिलचस्पी बढ़ेगी और उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी।"
सम्राट चौधरी खुद दिल्ली से वीरेंद्र सहवाग को पटना लेकर आए, जो इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकार सहवाग की भूमिका को सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात तक सीमित नहीं रखना चाहती। हालांकि, अभी तक ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज है।