बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह जी ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के समग्र और दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए आज एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात कर महुआ क्षेत्र में पावर ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण की औपचारिक मांग रखी।
मंत्री संजय सिंह जी ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है। अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है, छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और किसानों को सिंचाई एवं कृषि कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या का अस्थायी समाधान अब पर्याप्त नहीं है। महुआ के स्थायी और टिकाऊ विकास के लिए एक आधुनिक पावर ग्रिड उपकेन्द्र का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, जिससे निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
संजय सिंह जी ने यह भी कहा कि बिजली किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों का सीधा संबंध बिजली से है। ऐसे में महुआ जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र को मजबूत ऊर्जा संरचना की सख्त जरूरत है।
जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मंत्री संजय सिंह जी ने संबंधित विभाग को शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया, ताकि पावर ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि महुआ की जनता के हित, सुविधा और विकास के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। महुआ को एक विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक परिणाम जनता को जरूर देखने को मिलेगा।