लैंड-फॉर-जॉब केस: लालू परिवार को 5 दिन की राहत, अब 15 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

आज दिल्ली की एक अदालत में चर्चित लैंड फॉर जेब केस में अहम सुनवाई हुई है। इस केस में लालू परिवार को 5 दिनों की बड़ी राहत मिल गई है। अब 15 नवंबर को केस की अगली सुनवाई होगी।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 11, 2025, 2:50:00 PM

आज दिल्ली की एक अदालत में चर्चित लैंड फॉर जेब केस में अहम सुनवाई हुई है। इस केस में लालू परिवार को 5 दिनों की बड़ी राहत मिल गई है। अब 15 नवंबर को केस की अगली सुनवाई होगी। इससे पहले राउज एवेन्यू अदालत ने बुधवार को राजद प्रमुख व पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों व अन्य आरोपियों से जुड़े कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोप तय करने पर अपना आदेश एक फिर टाल दिया। था।

विशेष सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में सीबीआई ने कहा कि मामले में 103 आरोपी हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। अभी सभी आरोपियों को लेकर दस्तावेज तैयार नहीं हुए हैं। अदालत ने सीबीआई के आग्रह के मद्देनजर सुनवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।

सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एजेंसी का आरोप है कि 2004–2009 में रेल मंत्री रहते हुए, ग्रुप-डी में रेलवे नियुक्तियों के बदले लालू परिवार से जुड़े लोगों के नाम जमीन उपहार में या स्थानांतरित की गई।

सीबीआई के अनुसार, ये नियुक्तियां नियमों के विरुद्ध थीं और लेन-देन में बेनामी संपत्तियों का उपयोग किया गया, जो आपराधिक साजिश का हिस्सा है। हालांकि, सभी आरोपी आरोपों से इंकार करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताते हैं।