तेजप्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव, BJP जाने के सवाल पर बोले– बेटा जहां रहे, आशीर्वाद साथ

पटना से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हुए।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 14, 2026, 1:11:00 PM

पटना से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हुए। इस दौरान लालू यादव ने तेजप्रताप को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने बेटे से नाराज नहीं हैं और तेजप्रताप को परिवार के साथ ही रहना चाहिए। लालू यादव ने कहा कि बेटे को लेकर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

तेजप्रताप यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर भी लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बेटा कहीं भी जाए, पिता का आशीर्वाद उसके साथ रहेगा। लालू के इस बयान को बिहार की राजनीति में बड़ा संकेत माना जा रहा है।

गौरतलब है कि करीब 8 महीने पहले तेजप्रताप यादव की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें घर और पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही हैं।

दही-चूड़ा भोज में कई बड़े चेहरे नजर आए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तेजप्रताप के बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भोज में शामिल हुए। हालांकि, अभी तक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह भोज पारिवारिक रिश्तों में नई शुरुआत साबित होता है या सियासी संकेतों तक ही सीमित रहता