राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी की एक अहम इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे राबड़ी आवास पर होगी। इसमें सहयोगी दलों और आरजेडी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। बैठक का मुख्य एजेंडा सीट बंटवारा है, हालांकि पारस खेमे से जुड़े मसले पर भी इसमें स्पष्टता आने की उम्मीद है।
इधर, बिहार की सियासत में एक और बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होने जा रहा है। मोकामा के बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह शनिवार को अपनी पत्नी वीणा देवी और भाई चंदन सिंह के साथ राजद में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव खुद इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। सूरजभान सिंह के परिवार की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है, जिसे राजद भुनाना चाहती है। चर्चा है कि वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है, जहां पार्टी की रणनीति सीधे अनंत सिंह के खिलाफ तैयार हो रही है।
पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है जब किसी बड़े भूमिहार नेता ने राजद का दामन थामा है। इसे लेकर महागठबंधन के जातीय समीकरणों पर भी नजरें टिकी हैं।
वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, आज इसका औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं — राघोपुर के साथ-साथ फुलपरास से भी उनका नाम चर्चा में है।
इससे पहले शुक्रवार को राबड़ी आवास पर आरजेडी संसदीय दल की बैठक हुई थी। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी नेताओं ने लालू यादव पर भरोसा जताया है और उम्मीदवार चयन का पूरा अधिकार उन्हें दिया गया है। अब सबकी नजरें दोपहर की इस बड़ी बैठक पर टिकी हैं।