पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार को ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह के तमाम आरोपों का जवाब दिया और पावर स्टार पर गंभीर आरोप लगाए।
ज्योति ने कहा कि पवन सिंह झूठ बोल रहे हैं कि वो बच्चा चाहते थे। उन्होंने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा — “अगर उन्हें बच्चा चाहिए था, तो मुझे दवा क्यों खिलाते थे?” ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह उन्हें टॉर्चर करते थे, और मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि एक बार उन्होंने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश तक की थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने दो बड़े झूठ भी गिनाए — पहला, पवन सिंह का ‘बच्चा चाहने’ वाला बयान, और दूसरा, ‘परिवार बचाने की कोशिश’ का दावा। उन्होंने कहा कि सच्चाई इसके उलट है।
ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उनका कहना है कि पवन सिंह को तो Y+ सुरक्षा मिल गई, लेकिन उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
अंत में ज्योति ने भावुक अपील की — “ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, अब मोदी जी मेरा सिंदूर भी बचा लें।”
इससे पहले पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, चुनाव पास है तो अब ज्योति को मेरी याद आ रही है। वो विधायक बनना चाहती है, इसलिए मेरे पास आ रही है।
इधर, ज्योति सिंह ने पवन सिंह को जबाव देते हुए फेसबुक पर लिखा, 'ठीक है मान लेती हूं मैं अभी आई हूं, लेकिन आपको मुझसे जब रिश्ता नहीं रखना था तो लोकसभा चुनाव के दौरान क्यों बुलाया। दीपक भइया से बोलकर मांग में सिंदूर क्यों भरा।
आपके लिए सिंदूर मजाक हो सकता है मेरे लिए नहीं हो सकता। एक औरत के लिए उसका सिंदूर उसकी ताकत होती है जो आपने काराकाट में होटल में मेरी मांग में भरा था। बोल दीजिए ये झूठ है। भगवान इंसाफ करेंगे।'