जीतन राम मांझी के बगावती तेवर! बेटे संतोष सुमन पर बरसे, बोले- पार्टी बढ़ानी है तो मंत्री पद का मोह छोड़ना होगा, BJP ने बेईमानी की है

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने राज्यसभा की सीटों के बंटवारे में अपनी पार्टी की अनदेखी होने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 21, 2025, 7:17:00 PM

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने राज्यसभा की सीटों के बंटवारे में अपनी पार्टी की अनदेखी होने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। गया के हरिदास सेमिनरी हॉल में नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह के दौरान मांझी ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व और रवैये पर नाराजगी जाहिर की।

जीतन राम मांझी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने उनसे दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट का वादा किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में मंत्री बनाने के लिए धन्यवाद तो दिया, लेकिन राज्यसभा सीट को लेकर अपनी नाराजगी नहीं छिपाई। उन्होंने कहा कि 7 में से 5 सीटों का बंटवारा भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच हो गया है, जबकि 'हम' को खाली हाथ रखा गया है

जीतन राम मांझी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष सुमन को कड़े लहजे में कहा कि अगर उन्हें पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है, तो उन्हें मंत्री पद का मोह त्याग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के समय पार्टी नेतृत्व ने डटकर अपनी मांग नहीं रखी और मुंह नहीं खोला। मांझी ने दावा किया कि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है। अगर वो ज्यादा सीटों पर लड़ते, तो आज 'हम' एक राष्ट्रीय पार्टी होती

जीतन राम मांझी ने भविष्य की राजनीति के लिए कड़ा संकेत देते हुए कहा कि अगर पार्टी अकेले 100 सीटों पर चुनाव लड़ती, तो आसानी से 6 प्रतिशत वोट हासिल कर लेती और उसे मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल जाता। मांझी ने दो-टूक कहा कि उन्हें मंत्री पद की चिंता नहीं है। अगर पार्टी मजबूत होगी और ज्यादा सीटें जीतेंगी, तो मंत्री और मुख्यमंत्री पद खुद चलकर आएंगे।

जीतन राम मांझी ने खुले मंच से अपने बेटे को समझाया-“राजनीति करना है तो मन को कड़ा कीजिये और रिस्क लीजिये. मन को कमजोर मत कीजिये संतोष जी. जीतन राम मांझी के पिता तो हलवाहा थे. संतोष मांझी के पीछे उसका बाप जीतन राम मांझी है जो भारत सरकार का मंत्री है. आप क्यों मन छोटा कर रहे हैं.”

मांझी ने दावा किया कि उनके पास 5 परसेंट वोट है, जो उनकी जाति का है. इसके अलावा उन्होंने दूसरी जातियों को भी साथ ले लिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं तो भूइयां-मियां एक बार और भूइयां-भूमिहार एक बार का नारा दे चुका हूं. हम पार्टी में मुसहर के साथ साथ दूसरी जातियां भी जुड़ चुकी हैं