CM हाउस में JDU की बड़ी बैठक, चिराग ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंगः सभी सांसदों को भी बुलाया

एनडीए और महागठबंधन के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. कौन दल किसके साथ रहेगा इसका फैसला हो सकता है.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 09, 2025, 9:12:00 AM

एनडीए और महागठबंधन के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. कौन दल किसके साथ रहेगा इसका फैसला हो सकता है. क्योंकि एनडीए के दो दल जदयू और लोजपा (आर) की अहम बैठक होगी. इसमें संभवतः सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है. गुरुवार को महागठबंधन और NDA गठबंधन के नेता अपने-अपने फॉर्मूले पर अंतिम मोहर लगाने में जुटेंगे.

जेडीयू के शीर्ष नेताओं की गुरुवार सुबह 10 बजे दस बजे से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी उम्मीदवार चयन को लेकर चर्चा हो सकती है. यह बैठक जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

पार्टियों के बीच चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन का कार्य जटिल होता जा रहा है. विशेषकर जब गठबंधन के साथ सीट वितरण के मसले भी न्यायसंगत ढंग से निपटाने हों. जेडीयू इस बार लगभग 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसलिए उम्मीदवारों का चयन बड़ी संवेदनशीलता से किया जा रहा है.

इस बैठक में विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. साथ ही, नए चेहरों को मौका देने के साथ पार्टी के स्थायी नेताओं को भी उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना पर मंथन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक पार्टी के चुनावी फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए निर्णायक साबित होगी.