Swaraj Post की खबर का असर, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने लिया संज्ञान, गर्ल्स हॉस्टल मामले में SIT गठित

बीते दिनों राजधानी पटना के एक निजी हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पटना पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी है. अब इस मामले का गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने संज्ञान लिया है और DGP ने एक SIT गठित कर दी है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 16, 2026, 10:51:00 PM

बीते दिनों राजधानी पटना के एक निजी हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पटना पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी है. अब इस मामले का गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने संज्ञान लिया है और DGP ने एक SIT गठित कर दी है

गठित SIT में सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार के साथ एक महिला डीएसपी, एक महिला इंस्पेक्टर, एक पुरुष इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, एक एएसआई और कांस्टेबल शामिल होंगे।

गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आईजी पटना स्वयं प्रतिदिन इस मामले की जांच की समीक्षा करेंगे और पूरे अनुसंधान की कड़ी निगरानी रखेंगे, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या साक्ष्यों से छेड़छाड़ की गुंजाइश न रहे।