हिजाब विवाद: डॉक्टर नुसरत परवीन को जॉइनिंग के लिए सरकार ने दिया एक हफ्ते का और समय

पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में चर्चित डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब विवाद को लेकर एक नया अपडेट आया है। महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी जॉइन करने के लिए एक और मौका दिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 02, 2026, 3:29:00 PM

पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में चर्चित डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब विवाद को लेकर एक नया अपडेट आया है। महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी जॉइन करने के लिए एक और मौका दिया है। पहले उनकी जॉइनिंग की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन तय समय सीमा के भीतर जॉइनिंग नहीं होने के बाद अब विभाग ने इसे बढ़ाकर 7 जनवरी 2026 कर दिया है।

गौरतलब है कि पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह ने पहले स्पष्ट कहा था कि निर्धारित तिथि के बाद जॉइनिंग संभव नहीं होगी। इसके बावजूद विभाग ने उदार रुख अपनाते हुए नुसरत परवीन को अतिरिक्त समय दिया है। इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के भीतर भी चर्चा तेज है।

इस बीच आयुष डॉक्टरों के एक बड़े वर्ग ने डॉ. नुसरत परवीन के समर्थन में आवाज उठाई है। कई डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे विवाद से ऊपर उठकर अपनी नियुक्ति स्वीकार करें और ड्यूटी जॉइन करें। हालांकि, अब तक नुसरत परवीन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्पष्ट नहीं है कि वे तय समय सीमा के भीतर जॉइन करेंगी या नहीं।

आपको बता दें कि यह पूरा विवाद 15 दिसंबर 2025 को सामने आया था। पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित एक सरकारी नियुक्ति कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान जब डॉ. नुसरत परवीन मंच पर पहुंचीं, तो उनके हिजाब को लेकर मुख्यमंत्री की टिप्पणी और इशारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद यह मामला राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा का विषय बन गया और राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि डॉ. नुसरत परवीन 7 जनवरी तक ड्यूटी जॉइन करती हैं या नहीं।