हिजाब विवाद-नुसरत ने नहीं किया जॉइन, 31 दिसंबर तक बढ़ी डेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश से जुड़ा मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी प्रकरण से जुड़ी आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि पर भी अपनी नियुक्ति ग्रहण नहीं की

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 21, 2025, 10:27:00 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश से जुड़ा मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी प्रकरण से जुड़ी आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन ने नौकरी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि पर भी अपनी नियुक्ति ग्रहण नहीं की। इस बीच राज्य स्वास्थ्य समिति ने बड़ा निर्णय लेते हुए उनकी ज्वाइनिंग की समय-सीमा बढ़ा दी है। 

डॉ. नुसरत की नियुक्ति पटना सिटी स्थित पीएचसी सदर के लिए हुई है। उधर, देर शाम राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी आयुष चिकित्सकों के योगदान की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। इससे पहले सभी को शनिवार, 20 दिसंबर तक योगदान दे देना था। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पांडेय ने कहा कि, योगदान के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित सिविल सर्जन के सामने उपस्थित होकर बॉन्ड और करारनामा देना होगा। अब नई तारीख 31 दिसंबर तक योगदान नहीं करने पर नुसरत की अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है।

नुसरत परवीन ने निर्धारित डेट पर जॉइनिंग नहीं की है, इसलिए सरकार ने अब उन्हें 10 दिनों का एक रिमाइंडर नोटिस भेजा है। इसमें उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया है। यह लेटर कुछ इस तरह की भाषा में होगा...


विषयः योगदान की अवधि बढ़ाने के संबंध में

आपको सूचित किया जाता है कि आयुष चिकित्सक पद पर चयन के बाद आप निर्धारित तिथि 20.12.2025 तक योगदान नहीं कर सकी हैं। विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार आपको 10 दिनों (31 दिसंबर) का अंतिम अवसर प्रदान करती है।

आपसे अपेक्षा की जाती है कि इस पत्र की प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से अपने आवंटित अस्पताल में जॉइन करें। निर्धारित अवधि में जॉइन नहीं करने की स्थिति में आपकी नियुक्ति पर विभागीय निर्णय लिया जाएगा।

आदेशानुसार

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार

(यह लेटर उसी तरह का है जैसा पहले अन्य डॉक्टरों को एक्सटेंशन देने में इस्तेमाल किया गया है, यानी यह कोई नई बात नहीं है, जो भी डॉक्टर समय पर जॉइन नहीं कर पाता है, उसे 10 दिनों का समय दिया जाता है।