बिहार पुलिस के एक सिपाही द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. ट्रांसफर से नाराज सिपाही ने राजधानी पटना स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में अपनी जान देने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र के 5 हार्डिंग रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय से जुड़ा है.
यहां पदस्थापित बिहार पुलिस के सिपाही ने स्थानांतरण से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया. सचिवालय थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 1 दिसंबर को सिपाही का स्थानांतरण पूर्णिया जिला बल में कर दिया गया था
इसी आदेश से नाराज होकर सिपाही 18 तारीख को जिला परिषद कार्यालय पहुंचे. आवेदन के अनुसार, सिपाही अपने साथ एक थैला लेकर कार्यालय परिसर में पहुंचे. थैले से उन्होंने करीब एक लीटर पेट्रोल की बोतल निकाली और अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलते हुए आग लगाने की कोशिश करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस, सिपाही को पेट्रोल की बोतल के साथ हिरासत में लेकर थाने ले गई. मामले को लेकर जिला परिषद कार्यालय के पदाधिकारियों की ओर से सचिवालय थाना में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.