बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल है, और इस बार मुद्दा है—बिहार का स्वाभिमान और हमारी बेटियों का सम्मान। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विदेश से ही भाजपा पर एक ऐसा हमला बोला है, जिसने सत्ता गलियारों में हलचल मचा दी है।
इन दिनों सपरिवार विदेश में छुट्टी मना रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया 'X' पर भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू के उस शर्मनाक बयान को आड़े हाथों लिया है, जिसमें उन्होंने बिहार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा— "भाजपा नेता कह रहे हैं कि 10 हजार रुपए में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से 20-25 हजार रुपए में लड़की ले आएंगे। भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है।"
गिरधारी लाल साहू के इस बयान पर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है। आरजेडी और कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर है। और माफी की मांग कर रहा है
आपको बता दें उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरिधारी का सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे सवाल करते है कि नौजवान हो तुम लोग, शादी नहीं हुई तुम्हारी? अब तक तो शादी-बच्चे हो जाने चाहिए थे। क्या बुढ़ापे में शादी करोगे। अगर यहां शादी नहीं हो रही तो चलो मेरे साथ। चार-पांच लड़के मिल जाओ, तैयारी करो। बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं। उनके इस विवादित बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है।