प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

बिहार के चुनावी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई. प्रशांत किशोर के राघोपुर दौरे के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 12, 2025, 2:31:00 PM

प्रशांत किशोर (PK) पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. यह मामला वैशाली जिले के राघोपुर थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी (सीओ) के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बता दें कि, शनिवार को प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता से संवाद किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. चुनावी रणनीतिकार किशोर ने शनिवार को कई ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने उनसे शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की. किशोर ने लोगों से कहा, "आपका विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है. क्या कभी उसने आपकी समस्याएं सुनीं?” इस पर कई ग्रामीणों ने बताया कि वे तेजस्वी यादव से मिलने में भी सक्षम नहीं हैं.

राघोपुर रवाना होने से पहले पटना में संवाददाताओं से बातचीत में किशोर ने कहा, “सुनने में आ रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर उन्हें डर लग रहा है, तो दो जगह से लड़ लें. लेकिन राघोपुर में उनका हाल 2019 में राहुल गांधी जैसा होगा, जब वे दो सीटों से लड़े थे और अमेठी हार गए थे.” गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड सीट से जीत हासिल की थी, जबकि अमेठी में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था