बिहार में नई नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है। कल शुक्रवार को बंटे विभाग के बाद मंत्री अपने-अपने विभाग का पदभार ग्रहण करने पहुंचने लगे हैं।
सीधे मंत्री पद से राजनीति में एंट्री करने वाले उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पंचायती राज विभाग का जिम्मा संभालने पहुंचे। पहले दिन वो ऑफ व्हाइट कलर की ओपन शर्ट, ब्लू जींस और क्रॉक्स में मंत्रालय आए। उन्होंने विभाग का पदभार लिया।
मंत्री दीपक प्रकाश पहले तो मीडिया से बात करने को तैयार नहीं दिखे, कहा कि अपनी प्रतिक्रिया बाद में देंगे। लेकिन आग्रह करने पर वो तैयार हुए। बाइट देने के लिए खड़े हुए फिर बैठ गए और मंत्रालय के कर्मचारी से पीने के लिए पानी मांगा।
वहीं करीब 11 बजे ग्रामीण कार्य विभाग का पदभार मंत्री अशोक चौधरी ने संभाल लिया। जबकि कई मंत्री शनिवार को पदभार ग्रहण करने से बच रहे हैं, ताकि शनिचरा ग्रह ना हावी हो जाए। कुछ मंत्रियों को शुभमुहूर्त का इंतजार है।