दरभंगा एयरपोर्ट तक बनेगी 4-लेन सड़क, संजय झा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर दरभंगा एयरपोर्ट को बेहतर सड़क सुविधा देने की मांग की है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 29, 2025, 8:24:00 PM

जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर दरभंगा एयरपोर्ट को बेहतर सड़क सुविधा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दरभंगा हवाई अड्डे पर बने नए सिविल एन्क्लेव को एनएच-27 से जोड़ने के लिए बिना रुकावट वाली और सुरक्षित 4-लेन सड़क बेहद जरूरी है. 

संजय झा ने पत्र में बताया कि मिथिलांचल और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग दरभंगा एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन मौजूदा सड़क व्यवस्था अब पर्याप्त नहीं रह गई है. इसकी वजह से अक्सर जाम लगता है, सुरक्षा की परेशानी होती है और यात्रियों को देर का सामना करना पड़ता है. 

उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट एक अहम और तेजी से उभरता हुआ हवाई केंद्र बन रहा है. आने वाले समय में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी. ऐसे में NH-27 पर ट्रम्पेट इंटरचेंज और अंडरपास बनाकर एयरपोर्ट तक सीधी 4-लेन कनेक्टिविटी देना जरूरी है. इससे आने-जाने में आसानी होगी, ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पूरे इलाके के विकास को भी रफ्तार मिलेगी.

संजय झा ने यह भी बताया कि NHAI के अनुसार यह योजना अभी एनुअल एक्शन प्लान में शामिल नहीं है. उन्होंने आग्रह किया कि इसे प्राथमिकता देते हुए मौजूदा योजना में शामिल किया जाए ताकि नए सिविल एन्क्लेव को 4-लेन सड़क से जोड़ा जा सके और उड़ान योजना के लक्ष्य पूरे हो सकें.

उन्होंने यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया. पोस्ट में लिखा कि इस सड़क कनेक्टिविटी से दरभंगा एयरपोर्ट तक सुचारु आवागमन होगा और बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के जरिए क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.