जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस बार मकर संक्रांति को खास बनाने जा रहे हैं। 14 जनवरी को पटना के 26 एम स्टैंड रोड स्थित अपने आवास पर वे भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन को लेकर तेज प्रताप यादव लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और खुद नेताओं से मिलकर उन्हें भोज में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।
इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने आज बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 14 जनवरी को आयोजित दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण पत्र सौंपा और नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। तेज प्रताप यादव का यह जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है और अब 13 जनवरी तक वे कई और नेताओं से मिलने वाले हैं।
तेज प्रताप यादव ने अब तक कई बड़े नेताओं को अपने आवास पर आयोजित इस पारंपरिक भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इनमें पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश, बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन, बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी शामिल हैं।
तेज प्रताप यादव इस साल मकर संक्रांति पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज को बड़े स्तर पर आयोजित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। तेज प्रताप यादव खुद नेताओं के घर और कार्यालय जाकर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तेज प्रताप यादव राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान से भी मुलाकात कर उन्हें दही-चूड़ा भोज का न्योता देंगे। बिहार की राजनीति में यह दही-चूड़ा भोज एक बार फिर सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है।