MLC बंशीधर ब्रजवासी की हत्या की साजिश: चेक पोस्ट पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे विधायक

बिहार के MLC (विधानपार्षद) बंशीधर ब्रजवासी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। लेकिन उनकी हत्या के लिए जिस गाड़ी को रौंदने की कोशिश की गई, उसमें वो थे ही नहीं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 14, 2025, 4:39:00 PM

बिहार के MLC (विधानपार्षद) बंशीधर ब्रजवासी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। लेकिन उनकी हत्या के लिए जिस गाड़ी को रौंदने की कोशिश की गई, उसमें वो थे ही नहीं। इसीलिए उनकी जान बच गई। बंशीधर ब्रजवासी ने खुद अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट से ये गंभीर आरोप लगाया है।

बंशीधर ब्रजवासी का आरोप है कि एक बेलगाम ट्रक ने उनकी कार में भयानक टक्कर मारी। लेकिन वो इस हादसे का शिकार होने से बच गए। इसके ठीक बाद बंशीधर ब्रजवासी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट कर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने शनिवार की देर रात ये पोस्ट कर घटना पर शंका जताई है।

बंशीधर ब्रजवासी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'दीघा पहलेजा चेक पोस्ट के पास ट्रक से मेरी गाड़ी में टक्कर मारी गई है। प्रतीत होता है कि हत्या करने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है। गनीमत थी पत्नी के इलाज हेतु मैं दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में हूं। पटना जंक्शन पर गाड़ी पकड़ाकर मेरे अंगरक्षक और चालक मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। SP सारण को सूचना दे दी गई है। चिंतनीय है कि जब दीघा पुल पर ट्रक चालन प्रतिबंधित है तो फिर ट्रक कैसे चल रहा है? टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयर बैग खुल गया जिससे सवार की जान बची है।

पुलिस ने भी बंशीधर ब्रजवासी के इस आरोप को गंभीरता से लिया है। पुलिस इस केस की जांच कर रही है कि वाकई ये दुर्घटना थी या साजिश। इस केस को लेकर पहलेजा की थानेदार अनुराधा कुमारी ने कहा है कि पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।