महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, जानिए अखिलेश प्रसाद सिंह क्या बोले

महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है। रविवार की देर शाम मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के आवास पर हुई मैराथन मीटिंग के बाद दावा किया था कि सब कुछ फाइनल हो गया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 07, 2025, 3:18:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर जहां सभी दल उम्मीदवारों की सूची और सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं के बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया है।

इसी बीच कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग तय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी कोई परेशानी नहीं है। अखिलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थीं। बूथ स्तर से लेकर राज्य नेतृत्व तक, सब सक्रिय हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब सभी त्यौहार समाप्त हो चुके हैं, इसलिए जनता पूरी तरह भागीदारी करेगी।

वहीं, एनडीए की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद अब बिहार लोकतंत्र का महापर्व मनाने जा रहा है। सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी तरह का झंझट नहीं है — सब अनुभवी और सुलझे हुए नेता हैं, जो सेवा भाव से काम कर रहे हैं।

सिन्हा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम काम करते हैं, वे सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाते हैं — यही दोनों गठबंधनों में असली अंतर है।

कुल मिलाकर, चुनावी बिगुल बज चुका है — अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए और महागठबंधन आखिर सीट बंटवारे का फार्मूला कब और कैसे घोषित करते हैं।