सक्षमता परीक्षा-4.0: बिहार में 30.47% शिक्षक पास, राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 4.0 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम की औपचारिक घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई। परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षकों ने भाग लिया था, जिनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 20, 2025, 3:27:00 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 4.0 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम की औपचारिक घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई। परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षकों ने भाग लिया था, जिनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस प्रकार कुल सफलता प्रतिशत 30.47 रहा, जो पिछले चरणों की तुलना में एक महत्वपूर्ण आंकड़ा माना जा रहा है।

यदि कक्षा-वार परिणामों की बात करें तो कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 387 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 266 शिक्षक सफल हुए, जिससे इस वर्ग का पास प्रतिशत 68.73 रहा। कक्षा 9 से 10 के अंतर्गत 592 शिक्षकों ने परीक्षा दी, जिनमें 354 शिक्षक उत्तीर्ण हुए। इस श्रेणी में सफलता प्रतिशत 59.80 दर्ज किया गया।

वहीं, उच्च माध्यमिक स्तर यानी कक्षा 11 से 12 के लिए 231 शिक्षक परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 130 शिक्षक परीक्षा में सफल रहे, जिससे पास प्रतिशत 56.28 रहा। बोर्ड के अनुसार, इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें सरकारी सेवाओं से जुड़े सभी लाभ मिल सकेंगे।

चौथी सक्षमता परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा की डेट 24 से 27 सितंबर, 12 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2025 निर्धारित थीं। विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग दिनों में परीक्षा हुई थी।

हालांकि, सामाजिक विज्ञान की 12 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में 22 अक्टूबर 2025 को दोबारा लिया गया।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 5 का आयोजन जनवरी और फरवरी महीने के बीच में किया जाएगा। यह अंतिम चरण है। आज Document Verification System (DVS) की शुरुआत की गई है। इस नई ऑनलाइन व्यवस्था से बिहार बोर्ड से पास स्टूडेंट्स के मैट्रिक, इंटर, शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड और सक्षमता परीक्षा से जुड़े प्रमाण पत्र और मार्कशीट का सत्यापन आसानी से किया जा सकेगा।