मोदी-शाह से मिले CM नीतीश, PM से 30 मिनट तक बातचीत, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा पर संभावना

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीः कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आज (सोमवार, 22 दिसंबर) को पीएम मोदी से मुलाकात की

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 22, 2025, 12:44:00 PM

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीः कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आज (सोमवार, 22 दिसंबर) को पीएम मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे. तीनों एक ही कार से पीएम हाउस पहुंचे।

 जेडीयू और बीजेपी की ओर से इसे औपचारिक मुलाकात कहा जा रहा है.पीएम और नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बिहार विधान सभा चुनाव में भारी जीत के बाद ये उनका पहला बिहार दौरा है

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे। शाह और नीतीश कुमार की लगभग 20 मिनट तक मुलाकात हुई। बताया जाता है कि, इस दौरान दोनों के बीच राज्यसभा सीट और बिहार के विकास के रोड मैप पर बात हुई।

बता दें कि बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद सीएम नीतीश कुमार का पूरा फोकस बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने पर है. इसके लिए मुख्यमंत्री कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की मदद के बिना उनका सपना पूरा नहीं हो सकता है. ऐसे में आने वाले केंद्रीय बजट में बिहार के लिए बड़ी हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना बेहद जरूरी हो जाता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में मुख्यमंत्री विकसित बिहार के विजन पर विस्तार से चर्चा करेंगे. बिहार के विकास के लिए केंद्र की योजनाओं और फंडिंग पर फोकस रहेगा.

इसके अलावा खरमास के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय माना जा रहा है. वर्तमान में नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री हैं, जबकि कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 10-11 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. वहीं नए साल में मोदी कैबिनेट का विस्तार भी देखने को मिल सकता है. इसको लेकर भी दोनों नेताओं में चर्चा हो सकती है. वहीं बीजेपी ने हाल ही में अपने संगठन में बड़े बदलाव करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन को नियुक्त किया है और बिहार भाजपा अध्यक्ष भी बदल दिया है. ऐसे में जेडीयू के साथ समंवय को लेकर भी चर्चा जरूर हो सकती है. बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं.