मां की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, कल्याण बिगहा में कार्यक्रम, निशांत कुमार भी साथ रहेंगे मौजूद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार, 1 जनवरी को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे। वे अपनी मां, स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 01, 2026, 9:37:00 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार, 1 जनवरी को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे। वे अपनी मां, स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में स्थापित अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को स्मरण किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में खास तैयारियां की गई थीं। नालंदा जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम पहले ही पूरे कर लिए थे। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने स्वयं कल्याण बिगहा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्मृति वाटिका, मुख्यमंत्री के आवास और घर के बाहर बने तालाब का निरीक्षण किया। पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य समय पर पूरा किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए हरनौत बाजार से लेकर कल्याण बिगहा गांव तक विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पुत्र निशांत कुमार और उनके भाई भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वर्गीय परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव में मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया