दिल्ली में आज एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज रही। शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अहम मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर अब लगभग सहमति बन चुकी है।
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से कहा, “सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। हमलोग पहले से ही सब कुछ स्पष्ट कर रहे हैं ताकि आगे कोई भ्रम न रहे।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मांगें सम्मानपूर्वक मानी जा रही हैं, तो चिराग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “जहां मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
वहीं नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है और बहुत जल्द सभी सीटों पर फैसला घोषित कर दिया जाएगा। राय ने भरोसा जताया कि गठबंधन मजबूत है और बिहार की जनता एनडीए पर पूरा विश्वास रखती है।
बैठक के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए बाहर निकले, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि जो भी पेंच सीट बंटवारे को लेकर था, वह अब लगभग सुलझ चुका है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली से सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।