एक्शन मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गयाजी पहुंचे; दो दिन तक विकास कार्यों की करेंगे गहन समीक्षा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 17, 2025, 12:15:00 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से गया जी के दौरे पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले के समग्र विकास को लेकर एक बड़ी हाई-लेवल बैठक की। यह बैठक जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, प्रशासनिक जवाबदेही तय करने और भविष्य की विकास रणनीति को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

गया में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के मुख्य सचिव, कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, गया जिले के जिलाधिकारी सहित अनेक उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुँचना चाहिए।

बैठक के दौरान सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, शहरी विकास, ग्रामीण विकास और अन्य प्रशासनिक परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्यों की गुणवत्ता, समयसीमा और जमीनी क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट ली और जहाँ आवश्यक था, वहाँ त्वरित सुधार के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले स्तर पर मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था और प्रभावी मॉनिटरिंग से ही विकास को गति दी जा सकती है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक प्रभावी विकास मॉडल लागू हो, जिससे जनता को बेहतर सुविधाएँ और सेवाएँ मिल सकें।

इस उच्चस्तरीय बैठक को देखते हुए गया शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बैठक स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह बैठक बिहार में विकास कार्यों की समीक्षा, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और भविष्य की योजनाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।