पटना में आज राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मसौढ़ी से आरजेडी विधायक रेखा पासवान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने उन पर भ्रष्टाचार और जनता से दूरी बनाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता “रेखा हटाओ, मसौढ़ी बचाओ” के नारे लगाते हुए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर राबड़ी आवास के बाहर जुटे रहे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, और अब वे चाहती हैं कि पार्टी नेतृत्व उन्हें पद से हटा दे। एक कार्यकर्ता ने कहा — “हम अपने नेता लालू यादव से मिलने आए हैं, वो हमेशा जनता की सुनते हैं, इस बार भी हमारी बात माननी ही पड़ेगी।”
इसी बीच जब लालू प्रसाद यादव की गाड़ी राबड़ी आवास पहुंची, तो माहौल और गर्म हो गया। कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें पीछे हटाया, लेकिन इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
हालांकि, लालू यादव ने प्रदर्शन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।