बिहार में चुनाव के बाद दल-बदल तेज: जदयू से इस्तीफा देने वाले चंदन कुमार यादव अब RLM का दामन थामेंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सियासी गलियारों में उथल-पुथल तेज हो गई है। चुनावी नतीजों के बाद से ही लगातार नेताओं के दल बदलने और संगठन टूटने का सिलसिला जारी है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 15, 2026, 8:45:00 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सियासी गलियारों में उथल-पुथल तेज हो गई है। चुनावी नतीजों के बाद से ही लगातार नेताओं के दल बदलने और संगठन टूटने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड, यानी जदयू के अंदर भी हलचल बढ़ती नजर आ रही है।

कुछ दिन पहले जदयू के प्रदेश सचिव डॉ. चंदन कुमार यादव ने अपने पद से इस्तीफा देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी थी। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 डॉ. चंदन कुमार का कहना था कि संगठन में लंबे समय से कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है और उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार नेतृत्व से शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इस्तीफे के बाद से ही उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज थीं। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. चंदन कुमार यादव कल राष्ट्रीय लोक मोर्चा, यानी RLM का दामन थामने जा रहे हैं। कल वे औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।

चंदन कुमार ने कहा था कि हमें अपने नेता नीतीश कुमार से कोई शिकायत नहीं है. उनके इर्द-गिर्द जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके कारण पार्टी छोड़ रहा हूं. मेरे पार्टी छोड़ने से जदयू सचेत हो और नीतीशवादी कार्यकर्ताओं नेताओं को उनका हक मिले, इस स्थिति के लिए भी मैंने यह निर्णय लिया है. मेरे साथ कई और नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. 

जदयू के नेता के इस्तीफे और संभावित दल परिवर्तन से बिहार की राजनीति में नए सियासी समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। सवाल यह है कि क्या जदयू में यह टूट का सिलसिला यहीं थमेगा या आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आएंगे।