जदयू सांसद के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने थामा RJD का दामन, बेलहर से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। जदयू (JDU) के कई प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामने जा रहे हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Oct 10, 2025, 1:01:00 PM

 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। जदयू (JDU) के कई प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामने जा रहे हैं. जदयू छोड़ने वाले नेताओं में दो बार के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ-साथ जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा बांका से वर्तमान JDU सांसद गिरधारी यादव के छोटे बेटे चाणक्य प्रकाश आज RJD में शामिल हों गए.

दो बार के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को लेकर चर्चा है कि वह राजद के टिकट पर धमदाहा विधानसभा सीट से जदयू की मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

- जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा और स्वयं पूर्व में JDU के विधायक रह चुके हैं.

- बांका के वर्तमान JDU सांसद गिरधारी यादव के छोटे बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन ने राजद का दामन थामा.

इन नेताओं का राजद (RJD) में शामिल होना, खासकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जदयू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष के चलते इन नेताओं ने पाला बदलने का फैसला किया है.