26 जनवरी तक आएगा BPSC TRE 4 का नोटिफिकेशन, 27 हजार से अधिक पदों पर हो सकती है बहाली

बिहार में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के तहत होने वाली चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 09, 2025, 12:08:00 PM

बिहार में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के तहत होने वाली चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। मंत्री के अनुसार टीआरई 4 का नोटिफिकेशन 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिया जाएगा।

गोपालगंज जिले के भोरे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार शिक्षक नियुक्ति अभियान पहले से ज्यादा व्यापक होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य विद्यालय और प्लस टू स्तर पर लगभग 27,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों का अपडेटेड डेटा मंगाया है, ताकि रोस्टर तैयार होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग लगातार बीपीएससी के साथ समन्वय में काम कर रहा है, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के स्कूलों में किसी भी प्रकार की शिक्षक कमी न रहे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

बता दें कि अभी तक शिक्षा विभाग को 15 जिलों से ही रिक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है, जबकि 23 जिलों से डेटा आना बाकी है। अधिकारियों के अनुसार, सभी जिलों से कुल मिलाकर एक लाख से अधिक रिक्त पद सामने आने की संभावना है। इन पदों की नियुक्ति दो चरणों में की जाएगी। यानी टीआरई 4 के तुरंत बाद टीआरई 5 का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे सभी पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके।

इस बड़े पैमाने की बहाली से न केवल शिक्षकों को नई नौकरी का अवसर मिलेगा बल्कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था भी काफी हद तक मजबूत होगी।