नई जिम्मेदारी मिलते ही दरभंगा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, खाटू-श्याम मंदिर में टेका माथा

बिहार के नए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरवागी ने दरभंगा के शिवाजीनगर के जीतूगाछी के प्रसिद्ध श्रीश्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 16, 2025, 4:56:00 PM

बिहार के नए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरवागी ने दरभंगा के शिवाजीनगर के जीतूगाछी के प्रसिद्ध श्रीश्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. दिलीप जायसवाल के बाद संजय सरवागी को सोमवार को बिहार का नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

संजय सरावगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नवदायित्व के उपरांत दरभंगा के शिवाजीनगर, जीतूगाछी स्थित प्रसिद्ध श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कर सकूं और पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करता रहूं, बाबा खाटू श्याम से यही प्रार्थना है. इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित पार्टी के पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.”

संजय सरावगी ने कहा कि हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, समृद्ध बन रहा अपना बिहार, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने सात निश्चय योजना के तीसरे चरण को मंजूरी दी है. यह योजना साल 2025 से 2030 तक प्रभावी रहेगी

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत उद्योग, उद्यमिता, रोजगार सृजन और युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण नौकरियों को बढ़ावा देने वाले कई दूरगामी निर्णय लिए गए हैं. सरकार का संकल्प है कि मजबूत आर्थिक आधार के साथ बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें राज्य में ही बेहतर अवसर उपलब्ध हों. इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य मंत्रिमंडल का हार्दिक आभार, धन्यवाद एवं अभिनंदन.