लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जहां कई राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान मंच पर सियासत के कई बड़े चेहरे नजर आए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे तेज प्रताप यादव, जो इस भोज के आकर्षण का केंद्र बन गए।
विजय सिन्हा ने तेज प्रताप यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। जब उनसे तेज प्रताप के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए बड़ा संकेत दे दिया। विजय सिन्हा ने कहा, “हम सब सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलकर काम करेंगे और बिहार को बुलंदी पर पहुंचाएंगे। जल्द ही आपको खुद पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है।” उनके इस बयान को तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव की एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी दौरान तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच रिश्तों में तल्खी के संकेत भी सामने आए।
अब मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव खुद भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कई एनडीए नेताओं को न्योता दिया। एनडीए नेताओं के साथ उनकी तस्वीरों और विजय सिन्हा के आवास पर मौजूदगी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि जल्द ही तेज प्रताप यादव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।