नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गरमाई हुई है। मामले में गठित एसआईटी को तीन दिन हो चुके हैं और टीम हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। इसी बीच सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पटना में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार पर सवाल खड़े किए।
इस पूरे मामले पर अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। अशोक चौधरी ने साफ शब्दों में कहा है कि पुलिस पूरी गंभीरता से इस केस की जांच कर रही है और दो से तीन दिनों के भीतर सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार उनका परिवार है और वह छात्रा भी उनकी बेटी के समान थी।
सोमवार, 19 जनवरी 2026 को जेडीयू एमएलसी संजय सिंह द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस और एसआईटी पूरी निष्ठा से अपना काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीनियर एसपी, आईजी और एसआईटी की पूरी टीम इस मामले में लगी हुई है।
अशोक चौधरी ने कहा कि पुलिस की टीम जहानाबाद से लेकर पटना तक हर बिंदु की जांच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी को भी बचाया नहीं जाएगा और जिन लोगों की ओर से लापरवाही बरती गई है, उन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई काम नहीं होता तो वह ऐसे ही प्रदर्शन करती है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में कभी अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया गया। सरकार संवेदनशील है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।