बिहार की राजधानी पटना में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के कथित रेप और हत्या के मामले के बाद अब एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया है। आरोप है कि पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में भी 6 जनवरी को एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्या ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री जी, यात्रा स्थगित करिए, आंखें खोलिए और देखिए कि कैसे आपके शासन में लगभग रोज बेटियां बलात्कारियों की शिकार बन रही हैं, कैसे राजधानी पटना में बेटियों की हत्या का सिलसिला बारंबार जारी है। चंद दिनों पहले ही शंभू गर्ल्स हॉस्टल की घृणित घटना से बिहार की अस्मिता दागदार हुई थी, अब परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल की घटना से फिर से बिहार जार-जार हुआ है।"
उन्होंने सीएम से सवाल किया कि क्या माता जानकी का मायका कहा जाने वाला बिहार अब मां, बहन और बेटियों के रहने के लिए तनिक भी सुरक्षित नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि जिस शासन-व्यवस्था में बिना कानून, पुलिस-प्रशासन के खौफ के निरंतर बेटियां नोचीं जाएं, दरिंदगी-हैवानियत की शिकार हो मारी जाएं। उस शासन को धिक्कार है।
रोहिणी आचार्या द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मृत छात्रा औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। परिजनों ने गांधी मैदान थाना में शिकायत दर्ज कर हॉस्टल इंचार्ज, एक सहेली और दो युवकों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि मामले को दबाने की कोशिश की गई और इसे आत्महत्या बताया गया।
अब सवाल यह है कि राजधानी पटना में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर सरकार और प्रशासन कब सख्त कार्रवाई करेगा।