राबड़ी देवी के बाद अब तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करने का आदेश

बिहार की राजनीति में सरकारी आवास को लेकर एक बार फिर हलचल मच गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करने के आदेश के बाद अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी सरकारी घर छोड़ना पड़ेगा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Nov 26, 2025, 11:05:00 AM

बिहार की राजनीति में सरकारी आवास को लेकर एक बार फिर हलचल मच गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास को खाली करने के आदेश के बाद अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी सरकारी घर छोड़ना पड़ेगा. वर्तमान में तेज प्रताप को 26, एम स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित था, लेकिन ताजा आदेश के तहत यह आवास अब नई सरकार में मंत्री बने लखेंद्र कुमार रोशन को दे दिया गया है.

राबड़ी देवी के आवास खाली करने के निर्देशों के बाद आरजेडी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए सरकार विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार बीजेपी के दबाव में फैसले ले रही है.

वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित किया गया है और उन्हें नियम के अनुसार 10 सर्कुलर रोड का घर खाली कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की नजर पूरे मामले पर रहेगी और उम्मीद है कि लालू परिवार सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.