10 हजार के बाद अब 10 लाख! बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश सरकार का बड़ा सियासी दांव, इस तारीख से होगी शुरुआत

बिहार में महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो और बड़े लेवल पर रोजगार कर सके, इसे लेकर सरकार कई पहल कर रही है. इस बीच अब सरकार ने महिलाओं को 10 हजार के बाद 10 लाख रुपये देने की तैयारी कर ली है.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 18, 2026, 7:13:00 PM

बिहार में महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो और बड़े लेवल पर रोजगार कर सके, इसे लेकर सरकार कई पहल कर रही है. इस बीच अब सरकार ने महिलाओं को 10 हजार के बाद 10 लाख रुपये देने की तैयारी कर ली है. दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने यह क्लियर किया है कि राज्य में जो भी जीविका दीदियां बड़ा रोजगार करना चाहती हैं, उन्हें बैंकों से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि महिलाओं को सिर्फ 7 परसेंट ही इंटरेस्ट लगेगा. सरकार की इस मदद से जीविका दीदियां आसानी से अपना रोजगार/कारोबार कर सकेंगी. साथ ही उन्हें ज्यादा फाइनेंशियल बोझ भी नहीं सहना पड़ेगा. दरअसल, सरकार की इस योजना का फायदा महिलाएं ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उठा सकेंगी.

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं को 10-10 हजार रुपये पहले ही दिए गए थे. यह पैसे देने के बाद अब सरकार की तरफ से समीक्षा की जाएगी. जिन भी महिलाओं ने अपना रोजगार शुरू किया है और आगे भी उसे जारी रखना चाहती हैं, उन्हें 2 लाख रुपये की और मदद की जाएगी. ऐसे में अब महिलाओं का काम छोटे लेवल पर ही लिमिटेड नहीं रहे बल्कि बड़े स्तर पर भी वे अपना काम कर सकें, इसे लेकर महिलाओं को सिर्फ 7 परसेंट इंटरेस्ट पर 10 लाख रुपये तक लोन देगी.

मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी क्लियर किया कि जिन भी महिलाओं के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये नहीं गए हैं. किसी भी टेक्निकल प्रॉब्लम या फिर अन्य किसी दिक्कत की वजह से रुपये नहीं जा पाएं हैं तो इसकी जांच की जाएगी. जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे हो जाने के बाद, महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. ऐसे में महिलाओं के लिए यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.