पटना समेत 5 शहरों को फरवरी तक 160 सीएनजी बसें मिलेंगी

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और नालंदा को फरवरी तक करीब 160 सीएनजी बसें मिलेंगी। परिवहन विभाग ने हरियाणा की एक कंपनी को इसका ऑर्डर दिया है।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Jan 15, 2026, 10:57:00 AM

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और नालंदा को फरवरी तक करीब 160 सीएनजी बसें मिलेंगी। परिवहन विभाग ने हरियाणा की एक कंपनी को इसका ऑर्डर दिया है। इनके लिए बस डिपो में सीएनजी स्टेशन स्थापित होंगे। इसके लिए गैस कंपनी से बातचीत चल रही है। इन 160 में से 50 बसों का परिचालन छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों में होगा।

वर्तमान में उत्तरप्रदेश से 10 वर्ष पुराने रूट परमिट के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली के लिए नए रूटों की सूची अंतिम चरण में है। इसके बाद हरियाणा से रूट क्लीयरेंस लिया जाएगा।

इसी तरह पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मार्गों पर बस परिचालन के लिए एमओयू साइन किया जा चुका है। गुजरात, आंध्रप्रदेश, असम और तेलंगाना से बस परिचालन पर कोई जवाब अबतक नहीं मिला है।

परिवहन निगम के बेड़े में वर्तमान में 884 बसें हैं। इनमें 266 सीएनजी और 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम की बसों से करीब 2 करोड़ 60 लाख यात्रियों ने सफर किया।