पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जान से मा*रने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जान से मा*रने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 09, 2026, 10:14:00 AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें राज्यपाल को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

लोकभवन से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, यह ई-मेल गुरुवार देर रात प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही लोकभवन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत सख्त कर दिया गया। राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बलों और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

राज्यपाल के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (एसडीओ) ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दे दी गई है। इसके साथ ही हालात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की आधी रात में एक आपात बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर उन्हें और मजबूत करने का फैसला लिया गया।

लोकभवन में फिलहाल सीआरपीएफ और पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही हैं ताकि इसके स्रोत और भेजने वाले का पता लगाया जा सके।

गौरतलब है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं। वर्तमान में राज्यपाल को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके तहत करीब 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।