UPSC ने जारी किया भारतीय वन सेवा (IFS) मेन परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड

UPSC ने जारी किया भारतीय वन सेवा (IFS) मेन परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 1:35:00 PM

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मेन परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

23 नवंबर 2025 से शुरू होगी परीक्षा
आयोग के अनुसार, IFS मेन परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 से किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी किए गए मुख्य निर्देश:

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Google Chrome या Mozilla Firefox के नवीनतम संस्करण का प्रयोग करें।

  • सुनिश्चित करें कि आपके ब्राउज़र में JavaScript सक्षम (Enabled) हो।

  • मोबाइल फोन या अन्य गैजेट्स की बजाय Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डेस्कटॉप/लैपटॉप का उपयोग करें।

यूपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा केंद्र, समय और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।