भारत सरकार के निर्देशानुसार आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने राज भवनों के नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिए हैं। यह कदम देश में औपनिवेशिक मानसिकता को समाप्त करने और सार्वजनिक प्रशासन में भारतीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
राज भवनों के नाम बदलने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात और त्रिपुरा शामिल हैं। अब इन स्थानों को आधिकारिक तौर पर ‘लोक भवन’ कहा जाएगा, ताकि जनता के प्रति प्रशासनिक दृष्टिकोण और भी अधिक सुलभ और लोकतांत्रिक महसूस हो।