अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों और तस्वीरों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमिटी ने एपस्टीन की संपत्ति से प्राप्त हजारों तस्वीरों में से 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं, जिनमें दुनिया की कई जानी-मानी और प्रभावशाली हस्तियां उनके साथ अलग-अलग मौकों पर दिखाई दे रही हैं।
जारी की गई तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व और वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व से लेकर उद्योग, फिल्म और बौद्धिक जगत के नाम शामिल हैं। इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू, फिल्म निर्देशक वुडी एलन, राजनीतिक रणनीतिकार स्टीव बैन्नन, उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन, अर्थशास्त्री लैरी समर्स और विचारक नोम चॉम्स्की जैसे चर्चित चेहरे नजर आते हैं।
कुछ तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप पार्टी के माहौल में एपस्टीन के साथ महिलाओं के बीच खड़े दिखते हैं, जबकि एक फोटो में वे मॉडल इंग्रिड सेनहेव के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, एक हस्ताक्षरित तस्वीर में बिल क्लिंटन गिस्लेन मैक्सवेल, गायक जिमी बफेट और उनकी पत्नी के साथ दिखाई देते हैं। बिल गेट्स की एक तस्वीर प्रिंस एंड्र्यू के साथ है, जिसे पहले किंग चार्ल्स के साथ ली गई फोटो से क्रॉप किया गया बताया गया है।
फिल्म निर्देशक वुडी एलन को एक तस्वीर में एपस्टीन के साथ फिल्म सेट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में वे स्टीव बैन्नन से बातचीत करते दिखते हैं। बैन्नन की तस्वीरें एपस्टीन के ऑफिस के भीतर और एक मिरर सेल्फी में भी सामने आई हैं। इसके अलावा कुछ अन्य तस्वीरों में रिचर्ड ब्रैनसन, एलन डर्शोविट्ज़ और लैरी समर्स जैसे लोग एपस्टीन या उनके करीबियों के साथ नजर आते हैं।
ओवरसाइट कमिटी द्वारा जारी सामग्री में कुछ बेहद आपत्तिजनक दृश्य और दस्तावेज भी शामिल हैं। कुछ तस्वीरों में महिलाओं के शरीर पर लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के उपन्यास ‘लोलिता’ से उद्धरण लिखे हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही रूस, यूक्रेन और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े आंशिक रूप से रेडक्ट किए गए पासपोर्ट, टेक्स्ट मैसेज और नोट्स भी सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं को 1,000 डॉलर में “भेजने” की बातचीत का जिक्र है। दस्तावेजों में कथित पीड़ितों की उम्र, लंबाई और मूल स्थान जैसी जानकारियां भी दर्ज हैं, जो एक संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की ओर संकेत करती हैं।
हालांकि, हाउस ओवरसाइट कमिटी ने स्पष्ट किया है कि इन तस्वीरों में किसी व्यक्ति की मौजूदगी को सीधे तौर पर किसी अपराध का प्रमाण नहीं माना जाना चाहिए। कमिटी के अनुसार, इनका उद्देश्य एपस्टीन के प्रभावशाली सामाजिक दायरे को उजागर करना है, न कि किसी को दोषी ठहराना। इसी बीच ट्रंप प्रशासन पर कुछ अहम जानकारियों को छिपाने यानी रेडक्ट करने के आरोप भी लगे हैं, जबकि डेमोक्रेट सांसद पूरे मामले में अधिक पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इन तस्वीरों को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स ने बिल गेट्स से जुड़ी तस्वीरों को परेशान करने वाला बताया है, तो कई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप और एपस्टीन के कथित संबंधों पर सवाल खड़े किए हैं।
गौरतलब है कि जेफरी एपस्टीन की वर्ष 2019 में अमेरिका की एक जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिकी संसद की ओवरसाइट कमिटी ने उसके ई-मेल और डिजिटल रिकॉर्ड सहित 90 हजार से अधिक दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की अनुमति दी। अब तक कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जबकि पूरी फाइल 19 दिसंबर को जारी की जानी है, जिससे और भी बड़े खुलासों की आशंका जताई जा रही है।