बिहार के लिए एक बड़ी और खुशखबरी आने वाली है। जल्द ही देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन का लोग कई महीनों से इंतजार कर रहे थे। अब सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में ट्रेन के अंदर की झलक दिखाई गई है। पार्टी ने लिखा है कि अब ट्रेन का सफर और भी आरामदायक, तेज और प्रीमियम होने वाला है।
यह स्लीपर वंदे भारत ट्रेन आधुनिक तकनीक से बनी है। इसमें यात्रियों को बहुत आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जो इसे देश की सबसे तेज ट्रेनों में शामिल करती है।
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इनमें 11 कोच एसी थ्री टियर के होंगे, 4 कोच एसी टू टियर के होंगे और 1 कोच एसी फर्स्ट क्लास का होगा। इस ट्रेन में एक बार में करीब 827 यात्री सफर कर सकेंगे। किराए की बात करें तो इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर या उसके आसपास हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलाई जा सकती है। यह ट्रेन पटना से शाम के समय रवाना होगी और अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में वाई-फाई, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और आरामदायक बर्थ की सुविधा होगी।
सुरक्षा के लिए ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भारतीय रेलवे में यह पहली स्लीपर ट्रेन होगी जो पूरी तरह से हाईटेक सिस्टम से लैस होगी। कुल मिलाकर, यह ट्रेन बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा को आसान, तेज और आरामदायक बना देगी।