माता वैष्णो देवी यात्रा के नियमों में संशोधन, अब समय पर यात्रा और कार्ड वापसी जरूरी

माता वैष्णो देवी यात्रा के नियमों में संशोधन, अब समय पर यात्रा और कार्ड वापसी जरूरी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 22, 2025, 3:39:00 PM

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की यात्रा व्यवस्था को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संशोधित नियमों के तहत अब देवी दर्शन के लिए जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को यात्रा शुरू करने से पहले आधार शिविर स्थित पंजीकरण कार्यालय में अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

नई व्यवस्था के अनुसार, दर्शन कार्ड जारी होने के बाद श्रद्धालु को 10 घंटे के भीतर अपनी यात्रा प्रारंभ करनी होगी। इसके साथ ही पूरी यात्रा 24 घंटे के अंदर समाप्त करना अनिवार्य होगा। दर्शन पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड आधार शिविर में वापस जमा करना होगा।

श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यात्रा कार्ड प्राप्त करने के बाद तय समय-सीमा के भीतर दर्शन और वापसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह नई प्रणाली तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

श्राइन बोर्ड के अनुसार, इन बदलावों का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा को बेहतर बनाना और यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नई व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन और यात्रा अनुशासन में भी सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।