भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंच चुकी हैं, जहां से वे कुछ देर में अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी। इस खास अवसर के लिए भारतीय वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के पूरे क्षेत्र को "नो ड्रोन जोन" घोषित किया गया है।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत
अंबाला पहुंचने पर राष्ट्रपति मुर्मू को वायुसेना कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से भेंट की और एयरफोर्स स्टेशन की कई यूनिट्स का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति ने राफेल विमान की तकनीकी विशेषताओं, इसके संचालन तंत्र और रणनीतिक क्षमताओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
एयरबेस पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए अंबाला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे एयरफोर्स परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस, एसपीजी और वायुसेना की संयुक्त टीमें तैनात हैं।
नो ड्रोन जोन की घोषणा
अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरफोर्स स्टेशन और उसके आस-पास के सभी क्षेत्रों को "नो ड्रोन जोन" घोषित कर दिया गया है। किसी भी अनधिकृत उड़ान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि राफेल विमानों को भारत ने फ्रांस से खरीदा था। इन विमानों की पहली खेप 27 जुलाई 2020 को भारत पहुंची थी और इन्हें सबसे पहले अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया था।