इंडिगो की आज 400 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं

इंडिगो की आज 400 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 05, 2025, 2:51:00 PM

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे देशभर में 400 से अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। राजधानी दिल्ली सहित अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्री लंबी कतारों और उड़ानों की रद्दगी का सामना कर रहे थे। एयरलाइन ने माना कि पिछले दो दिनों से उसका नेटवर्क प्रभावित रहा है।

इंडिगो ने अपने बयान में यात्रियों से माफी मांगी और DGCA को भरोसा दिलाया कि 8 दिसंबर से उड़ानों में देरी नहीं होगी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उसके परिचालन 10 फरवरी तक पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे। कंपनी ने यह स्वीकार किया कि FDTL नॉर्म्स के दूसरे चरण को लागू करने में योजना की कमी और गलत फैसलों के कारण यह व्यवधान उत्पन्न हुआ।

विभिन्न एयरपोर्ट्स पर रद्द फ्लाइट्स की स्थिति:

  • मुंबई एयरपोर्ट: 5 दिसंबर को कुल 104 उड़ानें रद्द; 53 प्रस्थान और 51 आगमन।

  • बेंगलुरु एयरपोर्ट: 52 आगमन और 50 प्रस्थान उड़ानें रद्द।

  • हैदराबाद एयरपोर्ट: 43 आगमन और 49 प्रस्थान उड़ानें कैंसिल।

  • पुणे एयरपोर्ट: 5 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 16 आगमन और 16 प्रस्थान उड़ानें रद्द।

  • थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट: 4 दिसंबर को 5 आगमन और 5 प्रस्थान उड़ानें विलंबित; 5 दिसंबर को अब तक 3-3 उड़ानें देर से पहुंचीं/उड़ीं, जबकि 2 आगमन और 2 प्रस्थान उड़ानें रद्द।