भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM 2026) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली स्थित IIIDEM में देशभर के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) की एक अहम बैठक आयोजित की। यह बहुप्रतीक्षित वैश्विक सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
बैठक को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ संबोधित किया। इस दौरान अधिकारियों को सम्मेलन की समग्र रूपरेखा, उद्देश्यों और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की भूमिका के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
सम्मेलन की तैयारियों के तहत CEOs ने 36 विषयगत समूहों में गहन चर्चा की। इन समूहों का नेतृत्व IICDEM 2026 के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। चर्चा के विषयों में चुनाव संचालन, प्रबंधन, तकनीकी नवाचार और वैश्विक चुनावी मानकों से जुड़े लगभग सभी प्रमुख पहलू शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, IICDEM 2026 भारत में आयोजित अब तक का सबसे व्यापक अंतरराष्ट्रीय चुनाव और लोकतंत्र सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया के विभिन्न देशों से लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, कई वैश्विक संगठन, विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि और चुनाव विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें और 36 ब्रेकआउट सत्र आयोजित किए जाने की योजना है।
सम्मेलन के एजेंडे में उद्घाटन सत्र, विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों की विशेष बैठक, कार्य समूह सत्र और ECINET का औपचारिक शुभारंभ शामिल है। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रियाओं, अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं और नई तकनीकों पर केंद्रित विशेष सत्र भी होंगे।
इस वैश्विक आयोजन में IIT, IIM, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। निर्वाचन आयोग का मानना है कि IICDEM 2026 भारत के समृद्ध चुनावी अनुभव और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को वैश्विक मंच पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।